Narmada Bachao Andolan supports AAP
(Scroll down for English translation)
आम आदमी पार्टी ने आज नर्मदा बचाओ आंदोलन के पार्टी को समर्थन देने के फैसले का स्वागत किया। आज एक प्रेस कांफ्रेस में पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को ज़ड़ से खत्म करने और मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव की लडाई लड़ रही है । ऐसे में नर्मदा बचाओ आंदोलन के समर्थन से हमें उन लाखों लोगों को सहयोग मिला है जो पिछले कई दशकों से आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रशांत भूषण ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय पार्टी को और भी जन आंदोलनों का समर्थन मिलेगा। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कमल मित्रा चिनॉय भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। प्रशांत भूषण ने कमल मित्रा चिनॉय का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि चिनॉय जेएनयू में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में प्रोफेसर हैं और अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। प्रेस कांफ्रेस में नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेता आलोक अग्रवाल, कमल मित्रा चिनॉय और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद थे।
इससे पहले आज दोपहर मुंबई के आजाद मैदान में मेधा पाटेकर ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। मेधा पाटेकर ने कहा कि हमलोग पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ हैं और, आने वाले समय में साथ काम करेंगे।
The Aam Aadmi Party (AAP) today welcomed the decision of the Narmada Bachao Andolan (NBA) to lend its support to the party. Party leader Mr. Prashant Bhushan said today at a press conference that AAP is fighting the battle for complete elimination of corruption and for changes in the existing political system. It is for this reason that the entity that has been fighting for the rights of the “aam aadmi” for several decades, the NBA, has supported us, said Mr. Bhushan. Mr. Prashant Bhushan also expressed the hope that in the coming years the Party will be supported by other social movements.
Mr. Prashant Bhushan also welcomed Mr. Kamal Mitra Chenoy, Professor of the Jawaharlal Nehru University, to the AAP. Talking about Mr. Chenoy, he said that Mr. Chenoy is a Professor in the School of International Studies at JNU and known for his honesty. The NBA leader Mr. Alok Agarwal, Mr. Kamal Mitra Chenoy and other AAP leaders were also present at the press conference.
Earlier this afternoon, Ms. Medha Patkar, the spearhead of the NBA movement had announced the NBA’s support to AAP from Azad Maidan in Mumbai. Ms. Medha Patkar said that we fully support AAP and will work together in the coming days.